Ind vs NZ 1st T20I,Match Preview: Rohit and Company looking much balanced than kiwis|वनइंडिया हिंदी

2019-02-05 46

The first match of the three-match T20 series will be played in Wellington. It is interesting to note that New Zealand have the upper hand when it comes to bilateral T20 series against India. So far, there have been three bilateral T20 series between the two nations, and New Zealand have won two out of those three.

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू हो जा रही है. टीम इंडिया ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती है. अब टीम इंडिया का फोकस टी-20 सीरीज जीतने पर होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 6 फरवरी, 8 फरवरी और 10 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. ब वो न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं. एमएस धोनी भी टीम में शामिल हैं. ऐसे में देखना होगा कि कौन प्लेइंग इलेवन में होगा. पहला मुकाबला वेलिंगटन के वेस्टपेक स्टेडियम में खेला जाएगा

#IndvsNZ #1stT20I #RohitSharma #MatchPreview